सुरक्षा नीति
कानूनी गेमिंग नियमों के तहत ये हमारी जिम्मेदारी है कि आपके द्वारा वेबसाइट पर दिये गये डाटा को हम सुरक्षित रखें ताकि कोई भी व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सके। आपसे हम कुछ आवश्यक डाटा इसलिए मांगते है ताकि हम आपको बेहतर सहायक सेवा प्रदान कर सकें। हम आपकी सुरक्षा को गंभीरता से लेते है लेकिन फिर भी यदि आपको अपने प्रदान किये गये डाटा या उसकी सुरक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे डाटा सुरक्षा अधिकारी से ईमेल के द्वारा बिना किसी संकोच के सीधा संपर्क कर सकते है।
हमारे वेबसाइट के साथ जुड़ कर वहां अकाउंट बना के जब आप खुद को वहां रजिस्टर करते है तब आप हमारी सुरक्षा नीति को वहां पढ़ भी सकते है और सब पढ़ने के बाद यदि आप सभी बातों से सहमत होंगे तभी आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है। आवश्यकता के अनुसार समय-समय पर इन सुरक्षा नीतियों में कुछ बदलाव भी हो सकते है। इन बदलाव के बारे में भी आपको जानकारी मिलती रहेगी, जब भी कोई बदलाव सुरक्षा नीति में आएगा हम अपनी तरफ से आपको सूचित करेंगे। आप जब हमारे वेबसाइट से गेम खेलना शुरू कर देते है या वेबसाइट का उपयोग करना शुरु कर देते है तो इसका मतलब है कि आप हमारी सुरक्षा नीति से सहमत हो चुके है। आपको कुछ बिंदुओं के आधार पर हम बताते है कि आपसे प्राप्त डाटा का इस्तेमाल हम क्यों करते है, वो बिन्दु निम्न है:
1. ग्राहक से प्राप्त जानकारी का उपयोग:
आपसे प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम आपकी सुरक्षा और आपकी पहचान सुनिश्चित करते है। वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए आपसे जो जानकारी ली जाती है, उस व्यक्तिगत जानकारी को प्रदान करने में कोई भी सीमा शामिल नहीं होगी। जितनी जानकारी आवश्यक है उतनी आपको प्रदान करनी ही पड़ेगी तभी आप वेबसाइट का उपयोग कर पायेंगे। हम आपसे उतनी ही जानकारी प्राप्त करते है जितना हमारे वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए आवश्यक होता है। आपसे प्राप्त इन जानकारियों के माध्यम से हम आपको ईमेल द्वारा या वेबसाइट के माध्यम से अपडेट देते रहते है।
2. सुरक्षा और बचाव को बढ़ावा देना: हम वैधता और सुरक्षित शैली वाले सिद्धांतों का पालन करते है। आपसे कम से कम डाटा प्राप्त करते है तथा उन डाटा की सुरक्षा के लिए तकनीकी और प्रशासनिक उपाय भी करते हैं। आपसे प्राप्त डाटा का उपयोग हम आपकी सुरक्षा के लिए करते है, जिससे आपकी पहचान और आपके अकाउंट की पहचान की जा सके और किसी भी प्रकार के धोखेधड़ी से आपको बचाया जा सके। आप निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते है कि हम आपसे प्राप्त जानकारी का उपयोग कैसे कर सकते है:
2.1. आपके द्वारा प्राप्त डाटा: आपसे आपकी जानकारी हमें तभी प्राप्त होती है जब आप हमारे वेबसाइट पर रजिस्टर करते है या हमारे वेबसाइट पर गेम खलेते है या फिर हमारे द्वारा प्रदान करायी जाने वाली किसी भी सेवाओं का जब आप उपयोग करना चाहेंगे केवल उसी वक़्त वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए और आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए हम आपसे आपकी जानकारी प्राप्त करते है। डाटा जो आपसे वेबसाइट पर रजिस्टर करते समय माँगा जाता है उसमें आपका नाम, पता, आपके अकाउंट की जानकारी जिसमें आप पैसों की लेन-देन कर सकते है, और आपसे संपर्क करने के लिए आपका नंबर और ईमेल शामिल है।
2.2. डाटा का उपयोग हमारे वेबसाइट की सेवाओं के लिए होता है: जब भी आप हमारे वेबसाइट या हमारे एप्प का उपयोग करते है तब आप कौन से डिवाइस( उपकरण) से हमारे वेबसाइट का उपयोग कर रहें है, उसका IP एड्रेस, इंटरनेट ब्राउज़र, आपका स्थान, इत्यादि की जानकारी हमारे पास एकत्रित हो जाती है। आप से प्राप्त इन जानकारियों के आधार पर हम आपको बेहतर से बेहतर सुविधा आपके अनुसार आपको प्राप्त करवाते है।
3. आपसे प्राप्त डाटा का उपयोग हम कैसे करते है:
आपसे प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रायः हम अपनी सेवाओं को पहले से ज्यादा अच्छा तथा सुविधाजनक बनाने की कोशिश करते है। हमारे वेबसाइट पर कैसीनो भी गेम है आपकी रुचि के आधार पर हम आपको उसी प्रकार के गेम की सूचि आप तक पहुंचाते है।
3.1. बेहतर और विकसित सुविधाएं: आपसे प्राप्त आपकी जानकारी के आधार पर हमें अपने वेबसाइट की सुविधाओं को बढ़ाने और विकसित करने में मदद मिल जाती है। आपकी रुचि के आधार पर हम आपको अपने तरफ से सेवा प्रदान करते है। इस सब से जुड़े हुए कुछ अन्य नियम भी होते है जिसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
3.2. संपर्क बनाये रखने के लिए: आपके रुचि के आधार पर आपकी सहमति से हम आपको अपनी सेवाओं की जानकारी ईमेल या SMS के माध्यम से भेजते रहते है। इसके अलावा यदि आप गेम में पैसे लगाते या जीत जाते है तो उन पैसों से संबंधित जानकारी भी हम आप तक सुरक्षित रुप से पहुंचाते हैं। यदि आप अपने ईमेल पर हमारे एप्प या वेबसाइट से जुड़ी जानकारी या सेवाओं को प्राप्त करना नहीं चाहते है तो आप हमारे ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क करके इसको बंद भी करवा सकते है।
*नोट: आपसे प्राप्त डाटा और उस डाटा का उपयोग बिना आपकी सहमति से नहीं होता है। आप किसी भी समय अपनी ये सहमति को हमसे संपर्क करके वापस ले सकते हैं। एक बार जब आप अपना अकाउंट बंद करवाने का निर्णय ले लेते है तो अकाउंट बंद होते ही तो आपसे प्राप्त डाटा को हम तब तक ही रखेंगे जब तक कानूनी तौर पर रखना आवश्यक होगा। उसके बाद आपका पूरा डाटा हमारी तरफ से खत्म कर दिया जायेगा।
4. हमसे संपर्क करें: हमारे वेबसाइट से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए या इस पूरी सुरक्षा नीति के विषय के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप किसी भी समय हमारे दिए ईमेल के द्वारा हमसे जुड़ सकते है। हम आपकी सभी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
5. कूकीज: कूकीज टेक्स्ट के छोटे-छोटे टुकड़े होते है जिसका उपयोग वेब ब्राउज़र पर जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाता है। वेबसाइट पर या एप्प पर आपके द्वारा प्रदान की गयी जानकारी के आधार पर कूकीज का उपयोग किया जाता है। कूकीज की मदद से ही हम आपको आपकी रुचि के अनुसार गेम का सुझाव देते है। इसका लाभ ये है कि आप बिना किसी परेशानी के और बिना बहुत अधिक इधर-उधर अपने पसंद के गेम को तलाश किये भी अपनी रुचि के अनुसार सभी गेम खेल सकते है। कूकीज भी बिना आपकी सहमति के काम नहीं करता जब आप वेबपेज पर कूकीज के नोटिफिकेशन को ''allow'' नहीं करते तब तक ये आपके डाटा को एकत्रित नहीं सकता है। अतः बिना आपकी सहमति के हमारा वेबसाइट या एप्प आपकी कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है।